मुंबई। Ratan Tata Dies : भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है। बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल रतन टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली, वो काफी समय से उम्र संबंधित दिक्कतों का सामना कर रहे थे, और उन्हें सोमवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में प्रदर्शन के लिए रखा गया था. जहां, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और राकांपा (सपा) नेता शरद पवार सहित महाराष्ट्र के राजनीतिक नेताओं समेत बिजनेस और मनोरंजन जगत की हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
NCPA में अंतिम दर्शन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंगे में रखा गया और अंतिम संस्कार के लिए शाम 4 बजे वर्ली श्मशान घाट ले जाया गया। पारसी होने के बावजूद रतन टाटा का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से हुआ क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के बाद पारसियों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया था। बता दें कि रतन टाटा से पहले टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार भी हिंदुओं की तरह ही हुआ था।