Haryana Election Result: After defeat of Congress in Haryana, there was a rift in India Alliance, after Kejriwal, Shiv Sena also gave advice
नई दिल्ली। Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगा है, चुनाव के पहले प्रदेश में जो हवा चल रही थी, वह कांग्रेस के पक्ष में थी, लेकिन फिर भी बीजेपी ने सबकुछ को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। कांग्रेस की हार पर इंडिया गठबंधन में भी फूट पड़ती दिख रही है। पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने और अब शिवसेना ने भी कांग्रेस को नसीहत दे दी है।
Haryana Election Result: कांग्रेस को अपनी चुनावी रणनीति पर विचार करने की जरूरत:शिवसेना
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव का महाराष्ट्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस को अपनी चुनावी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है। हरियाणा में कांग्रेस उम्मीद से कम प्रदर्शन कर सकी है। वहीं, भाकपा नेता डी. राजा ने कहा कि कांग्रेस को इस हार पर गंभीरता से आत्मचिंतन करने की जरूरत है। इसके साथ ही हरियाणा से सीख लेते हुए कांग्रेस को महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों को साथ लेकर चलना चाहिए।
Haryana Election Result: केजरीवाल ने क्या नसीहत दी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस की हार ने इंडिया गठबंधन की पार्टियों को भी चिंतित कर दिया है। यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि सभी मुद्दे पक्ष में रहने के बाद भी कांग्रेस कैसे हार गई। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा था कि अधिक आत्मविश्वास भी नहीं होना चाहिए। कोई भी चुनाव आसान नहीं होता है, हर चुनाव हर सीट मुश्किल होती है। बता दें कि हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के साथ उतरने वाली थी, लेकिन सीट शेयर को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण दोनों अलग-अलग लड़ी।