OP Choudhary: रायगढ़ में शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने नए एसपी कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ओपी ने कहा कि अगर कोई मेरे नाम से 1 रुपए भी मांगे, तो उसे थप्पड़ जड़ देना। उसे कोई सजा दे देना। मंत्री ने कहा कि रायगढ़ में हर सप्ताह 2 से 3 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 5 साल तक हर सप्ताह जारी रहेगी। एसपी कार्यालय के नए भवन पर काम करने वाले सभी ठेकेदार, इंजीनियर पूरी लगन से काम करें और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें।
OP Choudhary:ओपी ने कहा कि किसी भी जिले का कलेक्ट्रेट और एसपी भवन ऐतिहासिक धरोहर होता है। उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए 2.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर प्रस्ताव दें, स्वीकृत राशि में संशोधन की जिम्मेदारी मेरी होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पुराना एसपी ऑफिस शहर के बीच में है। इसका उपयोग पुलिस संबंधी कार्यों के लिए भी होना चाहिए।
उस बिल्डिंग का भी सही उपयोग होना चाहिए। कोर्ट, कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस एक साथ होंगे तो यहां आने वाले आम लोगों को भी इसकी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से कहा कि अगर कंपोजिट बिल्डिंग की जरूरत है तो प्रस्ताव बनाकर भेजें, उस पर काम आगे बढ़ाएंगे। पांच साल में रायगढ़ को आगे ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे।