नई दिल्ली। Haryana Assembly Exit Poll: हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज शाम 6 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई। वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी 90 विधानसभा सीटों पर एग्जिट पोल के रुझान जारी हो चुके हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस की 10 साल बाद प्रदेश में वापसी हो रही है। वहीं, बीजेपी का हैट्रिक मारने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूरा बहुमत दिख रहा है।
यहां देखें नतीजें
सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस जजपा+ इनेलो+ अन्य
आज तक सी वोटर 20-28 50-58 0-2 – 10-14
पीपल्स पल्स 20-32 49-61 0-1 2-3 3-5
रिपब्लिक मैट्रिज 21 59 02 04 04
रिपब्लिक पी- मार्क 27-35 51-61 – 3-6 –
पोल स्ट्रैटजी 23-33 53-63 – – 3-5
जिस्ट TIF रिसर्च 29-37 45-53 – 0-2 4-6
ध्रुव रिसर्च 27 57 – – 06
एक्सिस माय इंडिया 18-28 53-65 – 1-5 3-8
कुल सीट 90
बहुमत का आंकड़ा.47