कोरिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय में सहायक संचालक मुक्ति प्रकाश बेक जो कि कोरिया जिले के पीआरओ थे। कल कार्य के दौरान अचानक हार्ट अटैक आया। उन्हें आनन फानन में अस्पताल तक तो ले जाया गया लेकिन कई घण्टे आइसीयू में रहने के बाद आज वे दुनिया से विदा हो गये।
बताया जाता है कि जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक श्री बेक की मौत के बाद जनसंपर्क विभाग सहित जिला प्रशासन सकते में आ गया। कोरिया जिले सहित अन्य जिले के पत्रकारों ने भी श्री बेक के निधन पर संवेदना प्रकट की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जशपुर, बलरामपुर सहित कोरिया जिले में उनके कार्यकाल और उनके मृदुभाषी व्यवहार को याद किया। बताया जाता है कि श्री बेक की अचानक से मौत के पश्चात काफी नाराजगी है। उनकी पत्नी एक शिक्षिका है और अचानक इस घटना से सदमे में है। कोरिया जिले में पीआरओ के रूप में कार्यरत्त श्री मुक्ति प्रकाश बेक अवकाश लेकर अपनी वृद्ध माता को देखने अपने गाँव गए थे इस बीच बताया जाता गांधी जयंती के अवसर पर वे कार्य करने भी पहुँचे थे और कार्य के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। सीने में तेज दर्द उठने के बाद भी कार चलाते जिला अस्पताल गए थे। उन्हें किसी तरह अम्बिकापुर अस्पताल ले जाया गया था। आइसीयू में रहने के बाद वे जिंदगी से हार गए। कोरिया जिले के पीआरओ के मौत की घटना से पत्रकार जगत भी स्तब्ध है। विगत कुछ समय से कार्य को लेकर बढ़ते तनाव और दबाव को लेकर भी विभाग के अधिकारियों में नाराजगी की बात बताई जा रही है। वे घर परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं। बहरहाल कोरिया पीआरओ श्री बेक के मौत के बाद पत्रकार जगत ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।