Uncategorized

Korba : शक्ति की भक्ति का महापर्व नवरात्र आज से..देवी दरबार मे जगमग होंगे ज्योति कलश…

कोरबा। क्वांर शुक्ल प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व तीन अक्टूबर गुरूवार से शुरू हो रहा है। मंदिरों में घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की जाएगी। सुसज्जित पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी। नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं मे उल्लास देखा जा रहा है। पर्व के प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। उत्साह व आनंद के महापर्व नवरात्र को लेकर आस्था का उत्साह जिले भर मेें उमड़ने लगा है। मंदिरों में घट स्थापना की तैयारी सभी देवी मंदिरों मे पूरी की जा चुकी है।

 

मचेगी गरबा डांडिया नृत्य की धूम

नवरात्र पर्व के शुरूआत से ही डांडिया व गरबा का उल्लास रहेगा। शहर के आरपीनगर फेस वन, टू, एमपी नगर, मानिकपुर आदि पंडालों में इसकी तैयारी की गई है। चौकड़ी-छकड़ी ताल पर थिरकने के लिए युवा पखवाड़े भर से अभ्यास कर रहे हैं। शहर के अलावा उपनगरीय क्षेत्रों के युवाओं ने भी डांडिया की तैयारी की है। जगराता व जसगीतों की भी पंडालों में धूम रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button