Featuredक्राइमदेश

Reasi Encounter: रियासी में लश्कर आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेरा, फायरिंग जारी

जम्मू-कश्मीर। Reasi Encounter: जम्मू कश्मीर के रियासी क्षेत्र आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। चसना क्षेत्र में चल रही इस मुठभेड़ लश्कर के दो से तीन आतंकी घिरे गए हैं। बताया जा रहा है कि एक आतंकी मुठभेड़ में घायल भी हो गया है। RR और JKP ने फिलहाल पूरे इलाके को घेर रखा है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Reasi Encounter: बता दें कि 13 सितंबर को भारतीय सेना के जवानों के साथ हुई कठुआ मुठभेड़ में दो आ​तंकियों को मार गिराया गया था। राइजिंग स्टार कोर के जवानों के भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। विधानसभा चुनाव से पहले सुरनकोट में आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के एक मददगार को गिरफ्तार किया था।

 

Reasi Encounter: क्रिकेट के बाल में विस्फोटक

 

सुरनकोट में आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स का मददगार मोहम्मद शब्बीर बहुत ही खतरनाक आपरेटर निकला। शब्बीर ने विस्फोटक को आतंकियों तक पहुंचाने के लिए क्रिकेट की बाल का इस्तेमाल कर रहा था। इसके अंदर 100 ग्राम तक का विस्फोटक भरतकर आतंकियों को पहुंचा रहा था। इतना ही नहीं वह सीमा पर बैठे एक आतंकी हैंडलर अजीम खान उर्फ मुदीर के सीधे संपर्क कर काम कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button