जम्मू-कश्मीर/नई दिल्ली। Jammu and Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। पोलिंग बूथों में अभी लंबी लाइन लगी हुई है। अंतिम आंकड़ा आने से मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े हैं वहीं पुलवामा में सबसे कम 43.87% वोटिंग हुई। आज के मतदान में 23.27 लाख वोटर्स ने अपने मतदान अधिकारी का प्रयोग किया।
Jammu and Kashmir Assembly Election: पहले चरण की इन 24 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती समेत 219 उम्मीदवार मैदान पर हैं। इस चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर (दूरू), चार बार के विधायक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता एमवाई तारिगामी (कुलगाम), पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीरजादा सईद (अनंतनाग) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू (डीएच पोरा) के भाग्य का भी फैसला होगा।
यहां देखें जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग
1. अनंतनाग – 44.58 %
2. अनंतनाग (पश्चिम) – 45.93 %
3. बनिहाल – 68%
4. भद्रवाह – 65.27 %
5. डीएच पोरा – 68 %
6. देवसर – 57.33%
7. डोडा – 70.21 %
8. डोडा (पश्चिम) – 74.14 %
9. दुरू – 57.90 %
10. इंदरवाल – 80.06 %
11. किश्तवाड़ – 75.04 %
12. कोकेरनाग (एसटी) – 58 %
13. कुलगाम – 62.70 %
14. पैडर-नागसेनी – 76.80%
15. पहलगाम – 67.86%
16. पंपोर – 44.78%
17. पुलवामा – 50.42%
18. राजपोरा – 48.07%
19. रामबन – 67.34%
20. शांगस – अनंतनाग (पूर्व) – 52.94 %
21. शोपियां – 54.72%
22. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा – 56.02 %
23. त्राल – 40.58 %
24. जैनापोरा – 52.64%