न्यूज डेस्क। अक्सर देखा गया है कि पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाती है, लेकिन जब पुलिसवाले ही इन गतिविधियों में शामिल हो जाएं। तो फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगते हैं। एक ऐसी ही मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आया है। जहां वीडियो में पुलिसवाले जुआ खेलते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुआ खेलते वायरल वीडियों में कोतवाली थाने और देहात थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी जुआ खेल रहे थे। इन पुलिसकर्मियों का वीडियो किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें एक्शन लेते हुए एसपी रोहित काशवानी ने 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो में लगभग 12 लोग दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा कई और लोगों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले की जांच के बाद कई और आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में मनोज अहिरवार, अनिल पचौरी, सूरज राजपूत, भुवनेश्वर अग्निहोत्री, सलमान खान और रितेश मिश्रा शामिल हैं।
पिछली दिवाली का है वायरल वीडियो
जुआ खेलने का वीडियो पिछली दिवाली के आसपास का बताया जा रहा है। एसपी रोहित केशवानी का पूरे मामले पर कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जिससे पता चल सकेगा कि यह कितने दिन पुराना है।