नई दिल्ली। Vinesh Phogat: भारतीय रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद विनेश के लिए चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट को जुलाना सीट से मैदान में उतारा है।
Vinesh Phogat: बता दें कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, जब तक विनेश फोगाट का इस्तीफा रेलवे द्वारा मंजूर नहीं किया जाता और उन्हें एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) नहीं दिया जाता, तब तक वे चुनाव नहीं लड़ सकती थी। अब रेलवे ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।
Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने दो प्रसिद्ध पहलवानों, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। इन पहलवानों ने पहले अपनी रेलवे की नौकरी से तुरंत इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रेलवे ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब रेलवे ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।