न्यूज डेस्क। लखनऊ में एक लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली अनिका रस्तोगी (19) की मौत से सनसनी फैल गई. वह शनिवार रात हॉस्टल रूम में बेहोश मिली थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अनिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. ऐसे में विसरा और हार्ट को सुरक्षित रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी, उसके कपड़े भी बिल्कुल सही थे. शरीर पर किसी भी तरह की जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं है. छात्रा का रूम भी बिल्कुल सही है. वहां पर कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है.
सूत्रों के मुताबिक, छात्रा अनिका रस्तोगी को पहले से मेडिकल प्रॉब्लम थी. हार्ट ऑपरेशन भी हो चुका था. दवाइयां चल रही थीं. इसी बीच शनिवार को वह अपने रूम में बेहोश पाई गई. उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनिका एलएलबी तीसरे वर्ष की छात्रा थी.
जिसपर वार्डन के कहने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर देखा गया तो अंदर अनिका बेहोशी की हालत में पड़ी थी. फौरन उसको प्राइवेट अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया.
गौरतलब हो कि अनिका रस्तोगी के पिता IPS संतोष रस्तोगी हैं, जो एनआईए (दिल्ली) में आईजी पद पर तैनात हैं. उनकी बेटी अनिका शनिवार, 31 अगस्त की रात अपने कमरे में गई थी. कुछ देर बाद उसकी रूममेट पहुंची. अनिका ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद हॉस्टल की और छात्राओं ने आवाज लगाई. लेकिन कोई भी रिस्पांस नहीं आया.
अनिका का परिवार नोएडा में रहता है. मौत की सूचना पर परिवार के लोग लखनऊ पहुंचे हैं. फिलहाल, इस संदिग्ध मौत को लेकर राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन में चिंता पैदा हो गई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.