कोरबा। चार दिन से लगातार हो रही बारिश से नदी -नाले उफान पर है। शनिवार की रात बांगो बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तीन गेट से 9400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांगो डैम के गेट खुलने से हसदेव किनारे बसे निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
बता दें कि कोरबा जिले में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। सुबह से हो रही बारिश से बांगो बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए रात लगभग 10 बजे बांध के गेट नम्बर 5 , 6 और 8 से 9400 क्यूसेक पर सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है।
इधर दर्री बराज से शनिवार तीन गेट खोलकर 22 हजार 720 क्यूसेक पानी छोड़ने पर सीतामढ़ी, मोतीसागरपारा की निचली बस्ती के घरों में पानी घुस गया। लोग नुकसान के डर से सामान सुरक्षित स्थान तलाश रहे है।