रायपुर। Home Minister Amit Shah: छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या के निदान के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों के डीजीपी और सीएस की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई बड़े ऐलान किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय, CM विष्णुदेव साय और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
Home Minister Amit Shah: पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्य नक्सल मुक्त हो जायेंगे। पूरा देश नक्सल मुक्त होगा। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद नक्सल मोर्चे पर बेहतर काम हुए। मैं CM और गृह मंत्री को हृदय से बधाई देता हूं, गृह मंत्री ने हिड़मा के गांव जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया। यह तमाम सुरक्षा बलों से संभव हुआ, यह एक बड़ी विजय है।
यहां देखें पूरी खबर