कोरबा। पाली विकासखंड के हरनमूड़ी के पालको की शिकायत पर प्राथमिक शाला के नाका पारा के सहायक शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्रवाल को डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
बता दें कि पाली विकासखंड के हरनमूड़ी के सरपंच व ग्रामीणों ने जनदर्शन में कलेक्टर को शिकायत कर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अजित वसंत ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने और पाली बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिक शाला नाका पारा स्कूल से नदारत रहने वाली शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्रवाल को निलंबित किया गया है।