न्यूज डेस्क। देश में 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की धूम है. इस बीच आजादी के पर्व पर मिजोरम सरकार (Mizoram Govt) ने एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री लालदुहोमा (CM Lalduhoma) ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार योग्य लोगों को फाइनेंशल ग्रोथ और जीवन यापन में सुधार के मद्देनजर 50 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट फ्री लोन (Interest Free Loan) मुहैया कराने के लिए योजना शुरू करेगी.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर ऐलान
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वहां मौजूद लोगों को संबंधोति करते हुए मुख्यमंत्री (Mizoram CM) लालदुहोमा ने कहा कि हमारी सरकार समावेशी शासन के अलावा राज्य की ग्रोथ, सरकारी प्रक्रियाओं में ज्यादा से ज्यादा जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ ही आम सेवाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए के अपने लक्ष्य पर दृढ़ है. बीते साल दिसंबर 2023 में सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के बाद जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सरकार ने कई बदलावों पर अपने कदम आगे बढ़ाए हैं.
आर्थिक मदद देगी मिजोरम सरकार
पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है और इसकी क्रम में एक बड़ा कदम उठाते हुए लोन स्कीम भी शुरू करने जा रही है. इस स्कीम के जरिए सरकार आर्थिक विकास के लिए कदम आगे बढ़ाने वाले योग्य लोगों की की मदद करने के लिए गारंटर के रूप में काम करेगी. सीएम ने कहा कि मिजोरम सरकार गारंटी अधिनियम, 2011 में संशोधन का प्रस्ताव है, जिससे कि पात्रों को 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सके और इसमें सरकार गारंटी देने के साथ ही ब्याज भी भरेगी.