पेरिस। Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन रविवार को भारत के दो पदक पक्के हो सकते हैं। बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में उतरेंगे। वहीं, महिला मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल जीतकर पदक पक्का करना चाहेंगी।
Paris Olympics: मेंस हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन से होगी। भारत अगर ये मैच जीत लेता तो फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, महिला मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में चीन की मुक्केबाज लि कियान से दो-दो हाथ करेंगी। अगर लवलीना ये मैच जीत लेती हैं तो उनका कम से कम ब्रॉन्ज मेडल जीतना तो तय हो जाएगा।
Paris Olympics: निशानेबाजी
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (दूसरा दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन पहला राउंड:विजयवीर सिद्धू और अनीश : दोपहर 12.30 बजे से
हॉकी
भारत vs ब्रिटेन मेंस हॉकी क्वार्टर फाइनल : दोपहर 1.30 बजे से
एथलेटिक्स
महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला राउंड :पारुल चौधरी : दोपहर 1.30 बजे
मेंस लंबी कूद क्वालिफिकेशन :जेस्विन एल्ड्रिन : दोपहर 2.30
मुक्केबाजी
महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन vs चीन की लि कियान : दोपहर 3 बजे से
बैडमिंटन
मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सलेसन (डेनमार्क) दोपहर 3.30 बजे से