न्यूज डेस्क। कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ रूट में नेमप्लेट पर रोक लगा दी है। वहीं अब इस मुद्दे पर बागेश्वर धाम के प्रभारी धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया आई है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस मामले पर कोर्ट का आदेश आ गया है और वही सर्वोपरि है।
धीरेंद्र शास्त्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “कोर्ट ने इस संबंध में अपना आदेश सुनाया है। इस पर कोई भी टिप्पणी करना अपराध होगा। कोर्ट के आदेशों का पालन करना जरूरी है। हम अगर राम का खाते हैं, तो राम का गा क्यों नहीं सकते? हम कोर्ट का अनुसरण करते हैं, हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। कोर्ट ने जो कहा है वह सही है। कुछ मानसिक रूप से विकृत लोग यूरीन कर रहे थे और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर भी कानून बनना चाहिए।”
कांवड़ियों के भेष में गुंडागर्दी कर रहे लोगों के वीडियो पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “यह सही नहीं है। हिंदू हमेशा अहिंसक रहे हैं। जो लोग ऐसा करते हैं, वे न तो शिवभक्त हैं, न सनातनी हैं और न ही हिंदू हैं। कोई हिंदू गुंडागर्दी नहीं करते हैं।”