रायपुर। CG News: कांग्रेस सरकार की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना अब बंद होगी, इसकी जगह साय सरकार क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लाने जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि, केंद्र सरकार की खेलों इंडिया की तर्ज पर हम छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना ला रहे है।
कांग्रेस सरकार ने खेलों के नाम पर कुछ नहीं किया और राजीव युवा मितान क्लब में भी करोड़ों का घपला किया। क्लब के खातों को फ्रिज करके साढ़े 7 करोड़ रुपए सीज कर लिया गया है।
CG News: भूपेश बघेल सरकार ने की थी शुरुआत
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत पिछले वर्ष 17 जुलाई को हरेली के दिन हुई थी। हालांकि, इसकी घोषणा वर्ष 2022 में ही कांग्रेस सरकार द्वारा कर दी गई थी। भूपेश बघेल सरकार ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था।
इस योजना के अंतर्गत 4 स्तर पर खेल होते थे। सभी खेल ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर कराए जाते थे। इन खेलों में 18 से 40 साल तक के महिला और पुरुष शामिल हो सकते थे।
CG News: इन खेलों को किया गया था शामिल
इसमें कई तरह के राज्य के कुल 14 प्रकार के पारंपरिक खेल शामिल किये गए थे। जिनमें गेड़ी दौड़, गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, पिठ्ठुल, संखली, रस्साकसी, कंचा, बिल्लस, फुगड़ी, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबीकूद जैसे खेलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित करायी जाती थी।