Featured

BSP president Armstrong murder case: तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

चेन्नई। BSP president Armstrong murder case: तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग हत्या मामले में चेन्नई पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। चेन्नई पुलिस के मुताबिक हत्या के इस मामले में पुलिस को थिरुवेंगडम नाम के एक बदमाश की तलाश थी।

BSP president Armstrong murder case: रविवार तड़के इस आरोपी की सूचना मिलने के आधार पर पुलिस की टीम ने माधवरम इलाके में उसके कथित ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान जब इस बदमाश ने पुलिस की टीम पर हमला करना चाहा तो पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से वो घायल हो गया था। पुलिस उसे लेकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

BSP president Armstrong murder case: 5 जुलाई को हुई थी हत्या

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या शुक्रवार 5 जुलाई की शाम खुलेआम राजधानी चेन्नई में कर दी गई थी। तीन बाइक पर सवार होकर आए हत्यारों ने उन पर चाकू से वार किया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके नाम पोन्नई बाला, रामू, थिरुवेंगदम, थिरुमलाई,सेल्वाराज, मणिवन्नन, संतोष और अरुल बताया गया है।

 

BSP president Armstrong murder case: बसपा प्रमुख मायावती ने उठाई थी कार्रवाई की मांग

बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई आए थे. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने राज्य की प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और इस मामले में तमिलनाडु सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button