कोरबा। कुसमुण्डा थाना क्षेत्र के कुचैना मोड़ पर स्थित मुस्कान पेट्रोल पंप के पास खड़ी वाहनो में अचानक आग लग गई। आग ली लपेटे पर काबू पाने के फौरन फायर ब्रिग्रेड को बुलाया गया। आखिरकार कुसमुण्डा थानेदार रूपक शर्मा के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना रात लगभग 12 बजे की है। कुसमुण्डा थाना के अंतर्गत कुचैना मोड़ पर संचालित मुस्कान पेट्रोल पंप कैम्पस में वाहन खड़े थे। जिसके बाजू में एक जनरेटर भी चल रहा था। अचानक चिंगारी भड़की और देखते ही देखते वाहन में आग लग गई, और आग की लपटे बढ़ते बढ़ते चार वाहनों को अपने चपेट में ले लिया। पेट्रोल पंप के कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस बीच कुसमुंडा टीआई रूपक शर्मा को घटना की जानकारी मिली तो वे दल बाद के साथ मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई।