प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। महिला उत्पीड़न के मामले में पुलिस विभाग की एक महिला आरक्षक शिकार हो गई। ड्यूटी कर घर लौटी एक महिला आरक्षक के साथ विवाद करते हुए उसके पति ने बेल्ट से जमकर पीटा। इस घटना की शिकायत किए जाने पर सिविल लाइन पुलिस थाना रामपुर ने नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जिले के एक पुलिस चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक एक जुलाई को शाम करीब छह बजे ड्यूटी कर घर वापस लौटी। घर में मौजूद उसके पति ने विवाद करते हुए उसे पहले हाथ मुक्का से पीटा, इससे भी जी नहीं भरा तो उसने बेल्ट से पिटाई की। इस घटना की शिकायत करते हुए पीड़िता ने बताया कि उसका पति मोबाइल फोन व फेसबुक को हैक कर लिया है। उसकी अनुमति के बिना फेसबुक में अनर्गल चेटिंग कर उसको बदनाम कर रहा। पीड़िता ने यह भी आरोप ने लगाया कि एक अन्य महिला आरक्षक के साथ उसके पति के संबंध है और अक्सर मोबाइल में उससे बातचीत करता था। इस बात जानकारी होने पर मैने उसे मना किया, उसके बाद से वह शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। पुलिस ने मामले में महिला आरक्षक के आरोपित पति के विरुद्ध धारा 296,115 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।