Featuredछत्तीसगढ़

CG NEWS : स्कूलों में व्यायाम शिक्षक नहीं.. व्यायाम कक्षाओं का संचालन संकट में…

भाटापारा- नया शिक्षा सत्र, स्कूल के द्वार पर दस्तक दे चुका है लेकिन खंड क्षेत्र की दर्जन भर स्कूलों में व्यायाम कक्षाओं का संचालन सवालों के घेरे में है क्योंकि इन स्कूलों में व्यायाम शिक्षक के पद रिक्त हैं।

 

जिला शिक्षा विभाग नए सत्र के पहले शिक्षकों के रिक्त पदों की न केवल जानकारी मांग रहा है बल्कि प्रस्ताव भेजने के लिए भी कह रहा है। इसलिए थोड़ी बहुत उम्मीद उन स्कूलों को भी है जहां मंजूरी के बाद भी व्यायाम शिक्षक की तैनाती नहीं हो सकी है। प्रयास वह दो स्कूलें भी कर रहीं हैं, जहां मंजूरी नहीं दी गई है।

 

यहां रिक्त हैं

 

शासकीय हाई स्कूल अकलतरा और दतरेंगी की हायर सेकेंडरी में रिक्त है व्यायाम शिक्षक का पद। खपरी एस, कोसमंदा और कोटमी की हायर सेकेंडरी स्कूलें भी इंतजार कर रहीं हैं, व्यायाम शिक्षक की। निपनिया का हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन अपनी प्रति माह की जानकारी में व्यायाम शिक्षक का पद रिक्त होना लगातार बता रहा है। इसके बावजूद विभाग ने मौन साध रखा है। सिंगारपुर की हायर सेकेण्डरी स्कूल में व्यायाम शिक्षक हैं तो सही लेकिन इस समय उनकी अनुपस्थिति की जानकारी मिल रही है।

 

शहरी क्षेत्र की पांच स्कूलों में भी

 

खंड शिक्षा मुख्यालय की इतवारी राम यादव हायर सेकेंडरी स्कूल, नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पंचम दीवान हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामसागरपारा और शिवलाल मेहता हायर सेकेंडरी स्कूल में भी क्रमशः एक-एक पद व्यायाम शिक्षक के हैं लेकिन इनके रिक्त होने की जानकारी मिल रही है। अंदाजा सहज लगाया जा सकता है कि शारीरिक शिक्षा की निरंतरता के लिए अहम व्यायाम शिक्षक की गैर मौजूदगी से इन स्कूलों का हाल कैसा होगा ?

बॉक्स
यहां हैं व्यायाम शिक्षक

देवरी, गुर्रा, करही बाजार और खैरा की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में व्यायाम शिक्षक पदस्थ हैं। नियमित उपस्थिति भी दे रहे हैं। इसी तरह खोखली, कोदवा, मोपर और मोपका की स्कूलों में व्यायाम की कक्षाएं संचालन में हैं। पासीद और तरेंगा की हायर सेकेंडरी स्कूल में भी यह शैक्षणिक गतिविधि निरंतर जारी है।

प्रस्ताव भेजा

व्यायाम शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिला मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
– रामजी पाल, बीईओ, भाटापारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button