महासमुंद। महासमुंद विधानसभा के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का आज रायपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे महासमुंद विधानसभा से तीन बार विधायक रहे। बताया जाता है कि अपने कार्यकाल के दौरान अग्नि चंद्राकर ने महासमुंद में काफी विकास कार्य कराये। उन्हें पंडित श्यामाचरण शुक्ल और उसके बाद अजीत जोगी का करीबी माना जाता था।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक श्री अग्नि चंद्राकर जी के निधन का समाचार दुखद है.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें.
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 23, 2024
बता दें कि अग्नि चंद्राकर आखिरी दौर में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में बीज निगम के अध्यक्ष रहे हैं। वे कोल लेवी मामले के मुख्य आरोपी सूर्यकान्त तिवारी के ससुर थे। सूर्यकान्त तिवारी इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट कर अग्नि चंद्राकर के निधन पर दुःख जताया है।