इंदौर। इंदौर में एमआर 10 पर किराए के मकान में रहने वाली बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा वैष्णवी चौहान द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें वैष्णवी ने लिखा है कि अब विदा लेने का समय आ गया है। मैं उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। जो मुझे बनना था वो नहीं बन पाई। इसके बाद उसने माता-पिता, भाई और मौसी से माफी मांगी है।
जानकारी के मुताबिक वैष्णवी बुरहानपुर जिले की रहने वाली है और इंदौर में एलएनसीटी कॉलेज से बीटेक कर रही थी। सोमवार को चचेरे भाई ने उसे फोन किया, जब उसने फोन नहीं उठाया तो वह उसके घर पर पहुंचा। दरवाजा खोलने पर वैष्णवी फंदे से लटकी हुई मिली। इसके बाद भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
वैष्णवी के परिजनों के मुताबिक जो हम सबको हमेशा हिम्मत देती थी वो ही चली गई। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वैष्णवी ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। उसे स्कॉलरशिप मिली थी, जिसके बाद वह पढ़ने के लिए बुरहानपुर से इंदौर आई थी। इसके साथ वह यहां एक कंपनी में नौकरी भी कर रही थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। बुरहानपुर से परिजन इंदौर आ रहे हैं। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रही है। पुलिस इस मामले में छात्रा के परिजनों से भी बात कर खुदकुशी के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।