रायपुर। Raipur City News: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त यात्रियों में अफरातफरी मच गई जब इंडिगो की विमान संख्या 6E2205 रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी। अचानक एक युवक ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। उसकी इस हरकत पर तत्काल विमान में मौजूद एयरहोस्टेस ने उसे रोका नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Raipur City News: जानकारी के अनुसार ये घटन तब हुई जब एयर होस्टेस आपातकालीन परिस्थितियों की जानकारी दे रही थी. वह बता रही थी कि विमान में इमरजेंसी के दौरान क्या करना चाहिए, ठीक उसी वक्त युवक ने विमान में आपातकालीन गेट को खोलने की कोशिश की।
Raipur City News: जिसके बाद युवक को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह फ्लाइट में पहली बार यात्रा कर रहा है। फिलहाल युवक को रायपुर एयरपोर्ट आथरिटी ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
“आपातकालीन गेट को कैसे खोला जाता है, इसकी जानकारी जब एयर होस्टेस दे रही थी उसी समय उसने गेट खोलने की कोशिश की, जिसे मना किया गया. हालांकि युवक गेट नहीं खोल पाया।”
.एसडी शर्मा, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया।