Delhi Power game ब्रेकिंग: पीएम आवास पर NDA की बैठक खत्म, शाम 7:45 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे मोदी
नई दिल्ली। Delhi Power game: प्रधानमंत्री मोदी के साथ NDA के नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के सहयोगियों से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शाम 7:45 बजे सभी नेता राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सहयोगियों दलों की बैठक पीएम आवास पर कई घंटे चली। खबर है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Delhi Power game: राष्ट्रपति भवन मेंं नई सरकार के गठन की हलचलें तेज हो गईं हैं। नीतीश कुमार और चंद्राबाबू नायडू सहित एनडीए के बाकी नेता दिल्ली में मौजूद हैं। ये खबर ऐसे वक्त पर निकलकर सामने आई है जब आज की कांग्रेस मुख्यालय में इंडिया ब्लाक की बैठक होने वाली है।
Delhi Power game: बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। जनता ने इस बार किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं दिया है। पिछले दो बार से सत्ता के शीर्ष पर बैठी भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला। भाजपा को 240 सीटें मिली जो 2019 से 63 कम है। अब भाजपा को ऐसी स्थिति में अब अपने गठबंधन के साथियों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
Delhi Power game: गौरतलब है कि भाजपा कार्यालय के बाहर भी जब पीएम मोदी भाषण देने आए तो वहां भी NDA को बधाई की बात लिखी हुई थी। एक बार फिर से क्षेत्रीय पार्टियां सत्ता के केन्द्र में आ गई है। हालांकि इससे पहले आज सुबह नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली एक ही फ्लाइट में आए हैं, उन दोनों नेताओं के बीच में मुलाकात को लेकर कई अटकलें लगाईं जा रही थीं।