BreakingFeaturedसामाजिक

Low voting Korba: शहर में कम वोटिंग से टेंशन में राजनीतिक दल.. कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले पाली तानाखार मत ” दान” करने में सबसे आगे….

Low voting कोरबा। शहरी क्षेत्र कोरबा में हुए कम वोटिंग(Low voting) ने राजनीतिक दलों को टेंशन में डाल दिया है। जबकि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले पाली तानाखार में मत “दान” करने वाले मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

 

Oplus_131072

बता दें कि मंगलवार की वोटिंग में दोपहर तीन बजे तक के रुझान भी आ गए हैं। अब तक की स्थिति में कोरबा लोकसभा की आठ विधानसभा में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले पाली-तानाखार विधानसभा में सबसे ज्यादा 67.83% वोटिंग दर्ज की गई है। सुबह 11 बजे की तरह ही दोपहर 3 बजे तक प्राप्त आंकड़ों में भी कोरबा पीछे है, जहां 48.54% वोट हुए हैं। इसके अलावा कटघोरा में 61.80%, रामपुर में 66.24%, मरवाही में 63.64%, मनेंद्रगढ़ में 58.34%, बैकुंठपुर में 65.75%, भरतपुर सोनहत में 67.73% फीसदी मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button