Featuredकोरबा

Korba : बंगला है न गाड़ी, पैतृक आय पर आश्रित, सपत्नीक 33.34 लाख की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं गोंगपा उम्मीदवार श्याम सिंह मरकाम

कोरबा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने शुक्रवार को नामांकन के पहले ही दिन पर्चा दाखिल कर मैदान में फाइनली ऑन पेपर दखल दे दी है। उनके नाम निर्देशन पत्र पर गौर करें तो पता चलता है कि न तो श्री मरकाम के पास कोई गाड़ी है और न ही मकान-मिल्कियत। अचल संपत्ति के रूप में 0.830 हेक्टेयर कृषि भूमि है और पत्नी समेत कुल 33.34 लाख की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। इसमें नकदी और बैंक खातों समेत श्री मरकाम सपत्नीक कुल 19.32 लाख की चल संपत्ति उनके पास है।

वर्ष 2004 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एमए की डिग्री हासिल की थी। चल-अचल प्रॉपर्टी की बात करें तो श्री मरकाम के पास एक लाख नकद और बैंक खातों में जमा रकम समेत 19 लाख 32 हजार 726 रूपए की चल संपत्ति है, जिसमें 30 हजार का एक मोबाइल शामिल है, जबकि उनके या पत्नी के नाम कोई वाहन नहीं है। इसी तरह पत्नी श्रीमती तिलोतमा मरकाम के पास एक लाख नकद और बैंक खातों में जमा रकम समेत 8 लाख 20 हजार 170 की चल संपत्ति है। इसमें 10 तोला सोना और एक किलोग्राम चांदी के जेवरात शामिल हैं। अचल सम्पत्ति की बात करें तो श्री मरकाम के पास भाटापारा, जिला बलौदाबाजार में 0.830 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसका वर्तमान में अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 81 हजार 500 रूपए है। आजीविका के साधन में श्री मरकाम ने समाजसेवा और कृषि बताया है। वे स्वयं के संसाधन कार्य एवं पैतृक कार्य पर आश्रित हैं।

स्वयं की आय और पैतृक कार्य पर हैं आश्रित

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने वर्ष 2004 में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एमए की डिग्री हासिल की थी। चल- अचल प्रॉपर्टी की बात करें तो श्री मरकाम के पास एक लाख नकद और बैंक खातों में जमा रकम समेत 19 लाख 32 हजार 726 रूपए की चल संपत्ति है, जिसमें 30 हजार का एक मोबाइल शामिल है, जबकि उनके या पत्नी के नाम कोई वाहन नहीं है। इसी तरह पत्नी श्रीमती तिलोतमा मरकाम के पास एक लाख नकद और बैंक खातों में जमा रकम समेत 8 लाख 20 हजार 170 की चल संपत्ति है। इसमें 10 तोला सोना और एक किलोग्राम चांदी के जेवरात शामिल हैं। अचल सम्पत्ति की बात करें तो श्री मरकाम के पास भाटापारा, जिला बलौदाबाजार में 0.830 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसका वर्तमान में अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 81 हजार 500 रूपए है। आजीविका के साधन में श्री मरकाम ने समाजसेवा और कृषि बताया है। वे स्वयं के संसाधन कार्य एवं पैतृक कार्य पर आश्रित हैं।

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र किया क्रय

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 4 कोरबा के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कुल 11 अभ्यर्थियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से सुश्री सरोज पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती ज्योत्सना महंत, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह मरकाम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कमलदेव, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से श्रीमती रेखा तिवारी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से दिलीप कुमार मिरी, बहुजन समाज पार्टी से दुजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर से प्रियंका पटेल, कमाल खान निर्दलीय, रमेश दास महंत निर्दलीय व राजेश पाण्डेय निर्दलीय ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया। साथ ही गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्याम सिंह मरकाम ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

Related Articles

Back to top button