रायपुर। Theft in Temple: चोर और चोरी की बहुत घटनाएं सबने देखी सुनी होंगी लेकिन ऐसा चोर पहली बार नजर में आया. वो देवी मंदिर में चोरी करने घुसा था. लेकिन अपना काम करने से पहले भगवान की मूर्ति के सामने उसने हाथ जोड़े, माफी मांगी या कहें आशीर्वाद लिया और फिर सामान लेकर चंपत हो गया.
Theft in Temple:आपने अक्सर चोरों को चोरी छुपे घर में घुसकर सामान चोरी करते सुना होगा. कई बार धार्मिक स्थानों पर चोरों को घुसकर कीमती गहने और दानपेटी से चोरी करते हुए देखा होगा. लेकिन कभी किसी चोर को भगवान के सामने हाथ जोड़कर मांफी मांगने के बाद चोरी करते हुए नहीं देखा होगा. ना ही सुना होगा. रायपुर में ऐसी ही चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें एक आस्तिक चोर मंदिर के दरवाजे से प्रवेश करता है. भगवान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता है. उसके बाद वहां रखी दान पेटी, घंटे एवं अन्य सामान चोरी करके फरार हो जाता है.
Theft in Temple:ये मामला राजधानी रायपुर के जोरापारा स्थित बरमदेव मंदिर में चोरी की है। जहाँ चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को घर जाकर पकड़ा। आरोपित पहले भी कई मंदिरों में चोरी कर चुका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।