Featuredदेशसामाजिक

नाइट क्लब में लगी भीषण आग, अब तक 29 की मौत, कई घायल

अंकारा। fire in night club in Istanbul: तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है। इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय द्वारा गवर्नर दावुत गुल के हवाले से बताया गया है आग में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। बयान में कहा गया, आग में घायल एक व्यक्ति का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

 

 

fire in night club in Istanbul: पांच संदिग्ध गिरफ्तार

 

 

fire in night club in Istanbul: यह नाइट क्लब आवासीय गेरेटेपे जिले में स्थित 16 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। वीडियो में ऊपरी मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें और घने धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

 

 

 

fire in night club in Istanbul: गवर्नर कार्यालय ने कहा कि आग पर घंटों बाद फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पा लिया। इसमें कहा गया है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। राज्य मीडिया ने बताया कि क्लब के प्रबंधन और नवीकरण कार्यों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button