Featuredकोरबाक्राइम

Korba: VIP डीजल चोर गिरफ्तार.. किसके सह पर चला रहा था कारोबार…

कोरबा। कोयलांचल नगरी में एक वीआईपी डीजल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इसमें मजे वाली यह है कि आखिर इस वीआईपी तरीके से डीज़ल चोरी करने वाले डीजल किंग किसके सह पर खदान से तेल निकाल रहा था?

बता दें कि कोयलांचल में चल रहे डीजल चोरी के सह मात के खेल में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। कुसमुण्डा पुलिस लगातार यह कहते रही है चोरी लगभग बंद है तो फिर डीजल चोर पकड़ा कहाँ से रहा है क्योंकि हर दूसरे दिन पुलिस एक डीजल चोर को जरकिन के साथ पकड़ती है और प्रेस रिलीज जारी करती है। इससे जाहिर है डीजल चोरी का खेल कम सही लेकिन चल जरूर रहा है। 15 फरवरी को पकड़े गए वीआईपी डीजल चोर ने सारी हदें पार कर नीली बत्ती लगाकर खदान में वीआईपी चोरी करता था। जब सोशल मीडिया में खबरे आम हुई तो पुलिस पर दबाव बना और आखिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 ये है वीआईपी चोर, जो खदान में मचाते थे शोर

01. उमाकांत काले पिता कुंज राम काले उम्र 34 साल साकिन गेवरा बस्ती कोटवार मोहल्ला
02. देवानंद खुटे पिता अंजोर राय खुटे उम्र 19 साल साकिन खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर छ०ग०

Related Articles

Back to top button