Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

कोल माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा..इनके संरक्षण में फल फूल रहा था अवैध कारोबार…

लखनपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खुली खदान से कोल माफिया और पुलिस की साठगांठ कर बड़े पैमाने पर चोरी का कोयला ईंट भट्ठाें में खपाया जा रहा है। भारी मात्रा में अमेरा खदान से कोयला चोरी की शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की। जब्त किए गए कोयले को ट्रैक्टरों में लोड किया गया लेकिन यह थाने न जाकर ईंट भट्ठों में पहुंच गया।

अमेरा खदान में लंबे समय से कोयला चोरी की शिकायत पर सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा , संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की, विजयराज सिंह,अहिशंकर आयाम, आरक्षक मुनेश्वर बंदे दान के दूसरे छोर ग्राम कटकोना पहुंचे और बड़ी मात्रा में कोयला जब्त किया। यहां चोरी का कोयला तौल करने मशीन भी लगाई गई है। जब्त कोयला को लखनपुर थाना ले जाने कई ट्रैक्टर मंगाए गए। कोयले को ग्रामीणों की मदद से लोड किया गया परंतु कोयला लोड ट्रैक्टर थाना नहीं पहुंचा। आरोप है कि जब्त कोयले को क्षेत्र में संचालित ईट भट्ठों में बेच दिया गया। बता दें कि क्षेत्र में सक्रिय कोल माफिया द्वारा ग्रामीणों की मदद से अमेरा खदान से महज सौ मीटर दूर खेत में कोयला जमा कर दो पहिया, चार पहिया सहित बड़े वाहनों में परिवहन कर क्षेत्र में खपाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button