देश

Delhi Police: सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस,कम नहीं हो रही आप नेताओं की मुसीबत

नई दिल्ली। Delhi Police: दिल्ली में विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास करने संबंधी अरविंद केजरीवाल के दावे की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री कार्यालय को नोटिस सर्व करने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अब मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंची है। हालांकि आतिशी घर पर मौजूद नहीं मिली, बताया जा रहा है कि वह चंडीगढ़ में हैं।

Delhi Police: बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सीएम ऑफिस को जो नोटिस सर्व किया था और उसमें तीन सवालों के जवाब पूछे गए, जिनमें कहा गया है- 1-जो आरोप लगाए हैं उसका सबूत दीजिए, 2- सात विधायकों के नाम बताइए और 3- जो सबूत हैं वो दीजिए, ताकि जांच की जा सके।

Delhi Police: केजरीवाल ने लगाए थे ये आरोप

Delhi Police: केजरीवाल ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि आप के सात विधायकों से संपर्क किया गया और उनमें से प्रत्येक को दलबदल करने के लिए 25 करोड़ रुपए की पेशकश की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कथित शराब घोटाले में उन्हें गिरफ्तार करने और दिल्ली में उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है।

Related Articles

Back to top button