रायपुर। छत्तीसगढ़ में गायकीय के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे को ‘छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विकास परिषद संस्था की ओर से नूतन स्कूल टिकरापारा में आयोजित ‘विभूति अलंकरण समारोह 2024’ में दिया गया। शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया है।
सिंगर नितिन दुबे की कई पुराना छत्तीसगढ़ी गाना आज भी प्रदेश में धूम मचा रहा है। प्रदेश के मान सामान बढ़ा रहा है। सिंगर दुबे छत्तीसगढ़ी गाना के साथ ही सुपरहिट भजन भी दें चुके हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आया है। संगीत के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले संगीतकार और अभिनेता नितिन को इस क्षेत्र में कई उत्कृष्ट ऑवार्ड मिला है।
कार्यक्रम के दौरान नितिन दुबे ने कहा यह सामान मुझे मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। विकास परिषद (नूतन स्कूल) संस्था और विभूति अलंकरण आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा और सबसे बड़ा आशीर्वाद छत्तीसगढ़ के जनता जनार्दन की है जिन्होंने मुझे आज इस मुकाम पे पहुंचाया है।