देशसामाजिक

ड्रोन से सफर कर सकेंगे लोग, नितिन गडकरी ने दिखाया एक और सपना

न्यूज डेस्क। देश को शानदार हाईवे और एक्सप्रेसवे देने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अब जनता को एक नया सपना दिखाया है. उनका कहना है कि भविष्य में लोग ड्रोन के जरिए सफर करते दिखाई देंगे. उन्होंने ड्रोन सेक्टर का भविष्य बहुत उज्ज्वल बताया है. साथ ही कहा कि जल्द बायो एविएशन फ्यूल भी बाजार में आ सकता है.

एक ड्रोन से चार लोग कर सकेंगे सफर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन का काफी विकास हो जाएगा. ड्रोन के जरिए चार लोग शहर से एयरपोर्ट तक का सफर कर सकेंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी मिहान एसईजेड में एएआर इंडमार के एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर एवं ओवरहॉल (MRO) डिपो का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

टूटे चावलों से बायो एविएशन फ्यूल बनाने का हो रहा प्रयोग

यहां पर उन्होंने अपनी शुगर फैक्ट्री में बायो एविएशन फ्यूल को लेकर चल रहे प्रयोग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हम टूटे चावलों से बायो एविएशन फ्यूल बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं. यह किसानों के लिए बड़ी समस्या है. यदि इस प्रयोग में सफलता मिलती है तो न सिर्फ एविएशन इंडस्ट्री बल्कि किसानों को भी बहुत फायदा होगा. उन्होंने 2026 तक बायो एविएशन फ्यूल को एटीएफ में आवश्यक रूप से मिलाने पर जोर दिया. उन्होंने चावल के भूसे से एथेनॉल बनाने के इंडियन ऑयल के प्रयासों की सराहना भी की.

ड्रोन मेंटेनेंस सेक्टर का विकास तेजी से होगा
नितिन गडकरी ने एमआरओ सेक्टर के भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि ड्रोन मेंटेनेंस सेक्टर का विकास भी तेजी से होगा. उन्होंने इसे भविष्य का ट्रांसपोर्ट सिस्टम बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि रिलायंस और फ्रांस की कंपनी डसाल्ट के बीच जॉइंट वेंचर (Dassault Reliance Aviation Limited) की प्रगति सही दिशा में हो रही है. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नागपुर में राफेल लड़ाकू विमान बनने लगेंगे. उन्होंने पेट्रोल और डीजल के अंत के लिए जारी मिशन पर फिर से जोर देते हुए कहा कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देकर ही हम कच्चे तेल के आयात पर से अपनी निर्भरता खत्म कर पाएंगे. उन्होंने इसे भारत छोड़ो आंदोलन के बराबर की मुहिम बताया. साथ ही केरल में कई ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने की घोषणा भी की.

Related Articles

Back to top button