कोरबा। बिजलीकर्मियों के अधिकारों, जरूरतों और पतेशानियों को प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से उठाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसके लिए उनकी आवाज बनने वाले श्रमिक प्रतिनिधि कोनभी मुखर होने की जरूरत है। यही जरूरत समझते हुए इस बार मुखर एवं युवा यूनियन लीडर आशीष शर्मा को भारतीय महदूर संघ (भामसं) सनार्थित बिजली कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह दायित्व मिलने पर श्री शर्मा ने श्रमिक भाइयों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस भरोसे से उन्हे यह अवसर दिया गया है, उस पर वे निश्चित तौर पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। संगठन की मजबूती व उसके उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय होगा कि पिछले दिनों बिजली कर्मचारी संघ कोरबा पूर्व की बैठक हुई। जिसमें श्यामसुंदर खूंटे को अध्यक्ष, आशीष शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष व संदीप राठौर को सचिव बनाया गया। बैठक में भामसं के राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम जायसवाल, नवरतन बरेठ, पूर्णिमा साहू, मदन मोहन पांडेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। संदीप राठौर व श्यामसुंदर खूंटे काफी लंबे समय से संगठन का काम कर रहे हैं। संगठन को मजबूती प्रदान करने पर इन्हें दायित्व दिया गया है। बिजली कर्मचारियों में इस नियुक्ति को लेकर काफी उत्साह हैं।