Coal Mine Dispute : अंबिकापुर में कोल खदान विवाद हिंसक…! उग्र भीड़ के बीच फंसी महिला सब इंस्पेक्टर…जवानों ने किया रेस्क्यू
भीड़ के बीच बहादुरी से डटीं महिला सब इंस्पेक्टर
अंबिकापुर, 09 दिसंबर। Coal Mine Dispute : एसईसीएल के अमेरा ओपन कास्ट कोयला खदान विस्तार को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध अब हिंसक होता जा रहा है। 3 दिसंबर 2025 को लखनपुर विकासखंड में विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पुलिस बल के बीच तीखी झड़प हो गई, जो देखते ही देखते भयावह पत्थरबाज़ी में बदल गई। इसी दौरान महिला सब इंस्पेक्टर सुनीता भारद्वाज उग्र भीड़ के बीच फंस गईं, जिन पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया।
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस बल पर लगातार पत्थर फेंके। फोर्स पीछे हट गई, लेकिन महिला अधिकारी भीड़ के नज़दीक रह गईं। हाथ में ढाल और लाठी लेकर वह बचाव करती रहीं, लेकिन लगातार पत्थरबाज़ी से उनकी ढाल दो हिस्सों में टूट गई। इसके बावजूद वह बिना भय के खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करती रहीं और हमले का सामना करती रहीं।
इस बीच एक पुलिस जवान ने जोखिम उठाते हुए सब इंस्पेक्टर सुनीता भारद्वाज को कवर दिया और उन्हें सुरक्षित रूप से पुलिस बल की ओर ले आया।
झड़प में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा अब लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।



