कोरबा। पासान क्षेत्र के गोलाबाहरा गांव में रविवार सुबह एक जंगली हाथी ने 80 वर्षीय इंद्रकुंवर पर हमला कर उन्हें मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। गांव के शांत माहौल को इस हादसे ने दहला दिया है।
जानकारी के मुताबिक, इंद्रकुंवर अपने घर से करीब 50 मीटर दूर खेत के खनियार में धान साफ कर रही थीं। तभी झाड़ियों की तरफ से हाथी के आने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने घर की ओर भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और बेरहमी से कुचल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम गांव पहुंची। पंचनामा और अन्य कार्रवाई की जा रही है। इधर आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने, जंगल और खेत की ओर अकेले न जाने और हाथियों की गतिविधि को देखकर तुरंत सूचना देने की सलाह दी है।



