
कोरबा। आशीर्वाद प्वाइंट के पास होने वाली शाही शादी को देखते हुए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से खड़े भारी वाहनों को तुरंत हटवाया और आसपास सफाई व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया।

अधिकारियों का कहना है कि शादी कार्यक्रम के दौरान सड़क पर भीड़ बढ़ने की संभावना है, इसलिए वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी। अभियान के दौरान वाहन मालिकों को नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी गई।
स्थानीय लोगों ने पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कार्यक्रम के दिन जाम और अव्यवस्था की समस्या नहीं होगी।



