Featuredदेशराजनीति

Bihar Elections 2025 : BJP दफ्तर में सत्तू पराठा-जलेबी तो कहीं बन रहे लड्डू, देखिए वीडियो बिहार चुनाव का लजीज मेनू की कमल जलेबी

पटना। Bihar Election Results 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ने इस बार वोटिंग के कई रिकॉर्ड बनाए हैं। दोपहर 102.30 बजे तक रूझान में एनडीए गठबंधन करीब 200 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं महागठबंध 50 से कम सीटों पर सिमटता दिख रहा है। इसी बीच बीजेपी, राजद जैसी पार्टियों के दफ्तर में सत्तू पराठा, जलेबी, लड्डू आदि बनाए जा रहे हैं। साथ ही पार्टी के समर्थक भी सोशल मीडिया पर अभी से जश्न का माहौल तैयार कर रहे हैं।

Bihar Election Results 2025 : सोशल मीडिया (X) पर ये जलेबी वाली तस्वीर पोस्ट करके बीजेपी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। बता दें, बिहार चुनाव में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी बंपर जीत की ओर बढ़ चुकी है। पार्टी के मुख्यालय पर समर्थकों के लिए सत्तू पराठा बन रहा है और इसके साथ जलेबी भी छन रही है।

Bihar Election Results 2025 : जश्न में मिठास की कोई कसर ना रह जाए इस लिए बिहार का फेमस मनेर के लड्डू भी बनाए जा रहे हैं। राजद, जदयू से जैसी पार्टियों के समर्थकों ने लड्डू बनाने का ऑर्डर दे दिया है। पार्टी दफ्तर में पहुंच भी चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button