मध्यप्रदेश

MP CID SP : सीआईडी SP राजेश मिश्रा पर फैशन डिजाइनर के गंभीर आरोप…! DGP से शिकायत…प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण

फरवरी से अक्टूबर तक साथ रहने का दावा

भोपाल, 14 नवंबर। MP CID SP : मध्यप्रदेश सीआईडी के पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा पर जयपुर (राजस्थान) की एक फैशन डिजाइनर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि एसपी ने उन्हें प्यार के झांसे में फंसाया, उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, और नवरात्रि के दौरान नलखेड़ा में पत्नी जैसा व्यवहार करते हुए हवन भी किया। इतना ही नहीं, दोनों महाकाल दर्शन के लिए भी साथ गए थे। पीड़िता ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत मध्यप्रदेश के डीजीपी से की है।

शादी में हुई थी पहचान 

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि, उनकी राजेश मिश्रा से पहचान एक शादी समारोह में हुई थी। उस समय मिश्रा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौजूद थे। महिला का दावा है कि इस पूरे संबंध में अधिकारी की पत्नी भी शामिल थी। आरोप है कि पत्नी ने फैशन डिजाइनर को साथ रहने का ऑफर भी दिया था।

फरवरी से अक्टूबर 2025 तक ‘पति-पत्नी की तरह साथ रहे’ 

शिकायत में महिला ने कहा कि, फरवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक वे पति-पत्नी की तरह साथ रहे। कई होटलों में रुके। मिश्रा ने उन्हें डायमंड ज्वेलरी दिलाई और कई खर्चे किए। शिकायत में 30 लाख रुपये खर्च होने का जिक्र है, हालांकि पीड़िता का दावा है कि खर्च इससे भी काफी ज्यादा है।

एसपी राजेश मिश्रा का पक्ष

लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा संपर्क करने पर एसपी राजेश मिश्रा ने कहा, कायत डीजीपी को दी गई है। जाँच टीम जब बुलाएगी, मैं अपना पक्ष उनके सामने रखूंगा। उन्होंने फिलहाल आरोपों पर कोई विस्तृत टिप्पणी नहीं की है।

जांच की प्रतीक्षा

शिकायत डीजीपी तक पहुंच चुकी है और मामले की आंतरिक जांच शुरू होने की संभावना है। आरोप बेहद गंभीर हैं, और जांच के बाद ही पूरे प्रकरण की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button