नई दिल्ली
Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा…! विधायी और विकास संबंधी मुद्दों पर होगी चर्चा
सांसदों के सवाल-जवाब और कमिटी रिपोर्टों पर विचार शामिल
नई दिल्ली, 08 नवंबर। Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र 2025 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में महत्वपूर्ण बिलों और नीतिगत मसलों पर चर्चा होने की संभावना है।
सत्र के दौरान वित्तीय, विधायी और सामयिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि सत्र में जनहित और विकास संबंधी प्रस्तावों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सत्र की शुरुआत सांसदों के अभिभाषण और विधानिक कार्यसूची की घोषणा के साथ होगी। इसके अलावा, संसद में विभिन्न कमिटियों की रिपोर्टों पर विचार और सांसदों के सवाल-जवाब सत्र भी आयोजित होंगे।
सत्र की समाप्ति 19 दिसंबर को होगी, जिसके बाद संसद की गतिविधियां नए साल से पहले शीतकालीन अवकाश में जाएंगी।



