
कोरबा में एक नए होटल की ओपनिंग से पहले ही सियासत गरमा गई है। शहर के होटल स्टे ऑरा को लेकर अजब हालात बने—पहले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने फीता काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, फिर अगले ही दिन होटल प्रबंधन ने औपचारिक उद्घाटन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के हाथों कराने की घोषणा कर दी। अब शहर में यह चर्चा जोरों पर है कि “भैया, अभी भी पूर्व मंत्री का जलवा बरकरार है।”
कोरबा
शहर का एक नया होटल स्टे ऑरा अपने उद्घाटन से पहले ही राजनीतिक चर्चाओं में आ गया है। मामला तब शुरू हुआ जब पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया कि उन्होंने होटल का शुभारंभ किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा – “आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह होटल कोरबा में आतिथ्य के नए आयाम स्थापित करेगा।”
इसके साथ ही जयसिंह अग्रवाल ने होटल संचालक मोहम्मदु शफ़ी और अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ उद्घाटन की तस्वीरें भी साझा कीं।
लेकिन अगले ही दिन सोमवार को होटल प्रबंधन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति ने नया मोड़ ले लिया। विज्ञप्ति में बताया गया कि होटल का औपचारिक उद्घाटन छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के हाथों 20 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा।
इस घटनाक्रम के बाद शहर में सियासी हलचल बढ़ गई है। लोग चटखारे लेते हुए कह रहे हैं – “भैया, अभी भी पूर्व मंत्री का जलवा बरकरार है।” सोशल मीडिया पर भी दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच हल्की नोकझोंक देखी जा रही है।