
भिलाई। धनतेरस की रात नेवई भाठा क्षेत्र में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम को उस समय अप्रत्याशित मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब कार्रवाई के दौरान एक पुलिस आरक्षक की बाइक में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घटना 18 अक्टूबर की रात की है। सूचना मिली थी कि नेवई भाठा क्षेत्र में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। इस पर नेवई थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। ताकि जुआरियों को भनक न लगे, पुलिस कर्मियों ने अपनी बाइकें मुख्य सड़क से दूर खड़ी कर दीं और पैदल ही जुआ फड़ तक पहुंचकर छापेमारी की। कई जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया। लेकिन जब टीम लौटी, तो आरक्षक भूमेन्द्र वर्मा (बैच नंबर 1408) की बाइक धू-धूकर जलती मिली।
आग का कारण अब तक अज्ञात
घटना की सूचना मिलते ही शहर एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम से पूरी जानकारी ली। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बाइक में आग किसने और क्यों लगाई। पुलिस इस घटना के पीछे किसी असामाजिक तत्व की भूमिका की भी जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
समाचार लिखे जाने तक नेवई थाना पुलिस ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया था। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी में है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।