
कोरबा। रिश्वत की रकम को गिनते हुए सोशल मीडिया में आरक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक गजपाल जांगड़े को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि आरक्षक 1455 गजपाल जांगड़े, थाना पचपेड़ी का रिश्वत लेते हुये, नोट गिनते हुये सोशल मीडिया में वीडियों वायरल हुआ है। उक्त वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि महिला सामने खड़ी है और उक्त आरक्षक नोट गिन रहा है तथा नीट का बंडल सामने रखा हुआ दिख रहा है। वायरल वीडियो में आरक्षक 1455 गजपाल जांगड़े द्वारा गंभीर संदिग्ध आचरण बरतना पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बिलासपुर सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे।