रायपुर
IAS-NGO Scam : CBI की टीम ने माना स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय पर मारा छापा…! दस्तावेज जब्त कर रवाना हुई टीम VIDEO
कुछ NGO को गलत तरीके से सरकारी फंड किया आवंटित

रायपुर, 06 अक्टूबर। IAS-NGO Scam : बहुचर्चित IAS-NGO घोटाले की जांच कर रही CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने आज समाज कल्याण विभाग के माना स्थित दफ्तर पर छापा मारा। टीम ने विभाग से घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए और कुछ अधिकारियों से पूछताछ भी की।
CBI की टीम सुबह माना स्थित समाज कल्याण विभाग के दफ्तर पहुंची। घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की गई। टीम ने विभाग के उप-संचालक से भी पूछताछ की और जरूरी जानकारी जुटाई। दस्तावेजों को सील कर टीम दफ्तर से रवाना हो गई।