Fake Doctor : टॉन्सिल का इलाज बना मौत का कारण…झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, इलाके में तनाव

जगदलपुर, 29 सितंबर। Fake Doctor : जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मामूली टॉन्सिल की शिकायत को लेकर इलाज कराने गए 60 वर्षीय बाला राम बंजारे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी तबीयत, रास्ते में तोड़ा दम
परिजनों के अनुसार, बाला राम बंजारे को टॉन्सिल की तकलीफ थी, जिसके चलते वे इलाके के एक तथाकथित डॉक्टर निखिल सिकदार के पास इलाज के लिए गए। इलाज के दौरान जैसे ही उन्हें इंजेक्शन लगाया गया, उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
थाने में हंगामा, आरोपी डॉक्टर हिरासत में
मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाने में जबरदस्त हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हालात को संभालते हुए आरोपी निखिल सिकदार को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में कैमरे पर उसने खुद यह स्वीकार किया कि उसके पास किसी भी तरह की चिकित्सकीय योग्यता या लाइसेंस नहीं है।
पहले भी थे शिकायती रिकॉर्ड, प्रशासन पर उठे सवाल
परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निखिल सिकदार के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते आज एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई।
उठी मांग — झोलाछाप डॉक्टरों पर लगे रोक
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है और इन पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है। नागरिकों ने मांग की है कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।