
कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के विभागीय चिकित्सालय में सेवा पखवाड़ा के तहत 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अगले दिन 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
गुरुवार को होने वाले स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ. प्रदीप त्रिपाठी और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. श्रीयस गूगुसकर चिकित्सा परामर्श देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव करेंगे। उन्होंने लोगों से रक्तदान करने और स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
स्वास्थ्य शिविर में हड्डियों और जोड़ों की जांच, रीढ़, नसों व दर्द संबंधी रोगों का परामर्श, माइग्रेन, चक्कर, नींद की समस्या, एक्सीडेंट व चोट से जुड़ी परेशानियों, जन्मजात हड्डी रोगों और अन्य आर्थोपेडिक व न्यूरो बीमारियों का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।