
कोरबा-कटघोरा। सरकारी चावल की चोरी और कालाबाजारी का नेटवर्क पुलिस की पकड़ में आने लगा है। सूरजपुर जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चोरी हुए 50 बोरी (करीब 25 क्विंटल) चावल कटघोरा में खपाने की फिराक में थे। इस मामले में सूरजपुर पुलिस ने कटघोरा के किराना व्यवसायी पवन और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन और सरकारी चावल भी जब्त किया गया है।
पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस खेल की डोर सिर्फ छोटे व्यापारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई राइस मिलर भी सरकारी चावल की इस चोरी और खपाई की कड़ी में जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। देर शाम सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई से न सिर्फ कटघोरा, बल्कि पूरे इलाके के राइस मिलर सकते में हैं।
ऐसे फूटा राज
स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकान का ताला तोड़कर चावल की बोरी पिकअप (CG 12 BP 9689) में भरकर ले जाई गई। ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन आरोपी भाग निकले। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने वाहन की पतासाजी की और सुराग सीधा कटघोरा पहुंचा।
मिलर भी आएंगे घेरे में
जांच अधिकारियों का कहना है कि सरकारी चावल की इतनी बड़ी खेप सिर्फ किराना दुकानों में खपाना संभव नहीं है। इसके पीछे राइस मिलरों की सीधी भागीदारी की आशंका है। पुलिस की अगली कार्रवाई में मिलरों के नाम उजागर होना तय माना जा रहा है।