Dog Murder : भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला…इलाके में दहशत VIDEO
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बहराइच/कैसरगंज, 18 सितंबर। Dog Murder : बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत मंझारा तौकली गांव में दहशत का माहौल है। आदमखोर भेड़िए के आतंक से डरे सहमे ग्रामीणों ने एक कुत्ते को भेड़िया समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला?
मंझारा तौकली गांव में पिछले कई दिनों से भेड़िए के हमले की अफवाहें फैल रही थीं। ग्रामीणों के अनुसार, रात में जानवरों की चीख-पुकार और खेतों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। इसी डर के चलते गांव वाले रातों को जागकर पहरा दे रहे हैं।
इसी बीच बुधवार रात एक काले रंग का आवारा कुत्ता गांव में घूमता दिखा। शक के आधार पर उसे भेड़िया समझ लिया गया और ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब तक सच सामने आता, तब तक कुत्ते की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों में दहशत बरकरार
ग्रामीणों का कहना है कि बीते हफ्तों में पास के इलाकों में भेड़िए द्वारा मवेशियों पर हमले की खबरें आई थीं। इससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बच्चों और महिलाओं को शाम ढलते ही घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा।
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
ग्रामीणों ने प्रशासन से वन विभाग की टीम तैनात करने और भेड़िए की तलाश में अभियान चलाने की मांग की है। वहीं स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और इलाके में गश्त बढ़ाई गई है।